logo

*पुलिस व एफएसटी टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान एफएसटी टीम द्वारा जप्त किये गये डेढ लाख रूपये*

मध्यप्रदेश/ दमोह:
हटा थाना

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्रुतकीर्ति सोमवशी जी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप मिश्रा जी के एव श्रीमान एसडीओपी हटा श्री नितेश पटैल जी द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जिले में कार्यवाही हेतु गठित एफएसटी, एसएसटी टीम मे कार्यरत पुलिस बल को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त अभियान के तहत् दमोह जिले के हटा थाना अंर्तगत थाना प्रभारी हटा निरीक्षक श्री मनीष कुमार के द्वारा थाना हटा से एफएसटी, एसएसटी टीम में कार्यरत पुलिस बल को निरंतर सघन चैकिंग एवं वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.24 को निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी हटा, तहसीलदार हटा श्री प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा संयुक्त रूप से एफएसटी टीम राजस्व निरीक्षक अखिलेश तिवारी एवं उप निरीक्षक एस जी दुबे को लेकर कस्बा हटा में अंधियारा बगीचा के पास वाहन चैकिंग कार्यवाही की जा रही थी। चैकिंग के दौरान ही एक वाहन चालक व्यक्ति को रोककर चैक किया गया जिसके पास थैले में एक लाख पचाँस हजार रूपये नकदी होना पाया गया जिसका नाम पता पूछने पर स्वंय का नाम लक्ष्मण सिंह यादव निवासी हटा का होना बताया गया । उक्त नकदी के संबध में कोई वैधानिक दस्तावेज या कारण नहीं होने से उक्त राशि 150000/_ (एक लाख पचास हजार रुपए) को निरीक्षक मनीष कुमार एवं तहसीलदार श्री प्रवीण त्रिपाठी जी की उपस्थिति में ही एफएसटी टीम के द्वारा विधिवत् जप्त किया गया है।

उल्लेखनीय कार्यः उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी हटा निरीक्षक श्री मनीष कुमार, तहसीलदार हटा श्री प्रवीण त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक श्री अखिलेश तिवारी, उप निरीक्षक श्रीएस जी दुबे थाना हटा, प्र.आर. रूपेश तिवारी, आर 727 कृष्णकुमार थाना हटा की प्रशसनीय एवं सराहनीय योगदान रहा।

0
0 views